नहीं रहे 'दुनिया के सबसे भले जज' फ्रैंक कैप्रियो
शो 'कॉट इन प्रोविडेंस' के होस्ट और 'दुनिया के सबसे भले जज' के तौर पर मशहूर हुए अमेरिका के रोड आइलैंड में रिटायर्ड म्युनिसिपल जज फ्रैंक कैप्रियो का 88-वर्ष की उम्र में अग्नाशय के कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया है। एक बयान में कहा गया, "उनकी गर्मजोशी, ह्यूमर और दयालुता ने उन्हें जानने वालों पर अमिट छाप छोड़ी।"