पीएमओ के शीर्ष अधिकारियों को मिलता है कितना वेतन? NSA डोभाल का वेतन भी जानें
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को ₹1.37 लाख/माह बेसिक सैलरी मिलती है। प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे और तरुण कपूर को ₹1.12 लाख/माह जबकि 4 अतिरिक्त सचिव को ₹2.24 लाख/माह बेसिक सैलरी मिलती है। दरअसल, पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को पीएमओ में प्रधान सचिव-2 बनाया गया है।