पीएम मोदी के बयान 'छावा की धूम मची हुई है' पर विक्की कौशल व रश्मिका ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'इन दिनों छावा की धूम मची हुई है' पर फिल्म के ऐक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदणा ने प्रतिक्रिया दी है। विक्की ने प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा, "शब्दों से परे सम्मानित महसूस कर रहा हूं!" वहीं, रश्मिका ने लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर...यह सच में सम्मान की बात है।"