पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पाबंदी 23 सितंबर तक के लिए बढ़ाई
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर अपने हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध 23 सितंबर तक बढ़ा दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनज़र यह प्रतिबंध सबसे पहले 23-अप्रैल को एक महीने के लिए लगाया गया था। यह बैन भारत के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए सैन्य और नागरिक विमानों पर भी लागू रहेगा।