पाकिस्तान में 4 दिनों में 45 आतंकी ढेर, 19 सैनिकों की भी मौत
पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पिछले चार दिनों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में 45 आतंकी मारे गए हैं। सभी आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे। 10 से 13 सितंबर के बीच बाजौर, दक्षिण वजीरिस्तान और लोअर दीर ज़िले में हुई मुठभेड़ों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।