पाकिस्तान में किन कंपनियों के बिकते हैं सर्वाधिक फोन?
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के जुलाई-2025 के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में 'वीजीओ टेल' कंपनी सर्वाधिक फोन बनाती है। इसमें दूसरे स्थान पर 'इनफिनिक्स' है जिसके बाद 'आईटेल', 'वीवो', 'श्याओमी', 'सैमसंग', 'टेक्नो', 'क्यू मोबाइल', 'जी फाइव' और 'नोकिया' हैं। टॉप 10 में आईफोन व वनप्लस जगह नहीं बना पाए हैं क्योंकि आईफोन आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है।