पाकिस्तान में ढही बहुमंज़िला आवासीय इमारत, 27 की मौत व कई के दबे होने की आशंका
पाकिस्तान के कराची में एक बहुमंज़िला आवासीय इमारत ढहने से कम-से-कम 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मृतकों में 15 पुरुष, 9 महिलाएं, एक 13-वर्षीय बच्चा, एक 10-वर्षीय बच्चा और एक 1-वर्षीय बच्चा शामिल हैं। यह इमारत कराची के पुराने इलाकों में जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में थी।