पेटीएम ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, शेयरों में आया उछाल
पेटीएम ने भारत का पहला एआई साउंडबॉक्स लॉन्च किया है जो व्यापारियों के साथ 11-भाषाओं में बातचीत कर सकता है। यह व्यापारियों के भुगतान और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रियल टाइम में जानकारी देता है। इस घोषणा के बाद पेटीएम के शेयरों में 2.5% की बढ़ोतरी आई। अंत में शेयर 1.9% की बढ़त के साथ ₹1,237.50 पर बंद हुए।