पाटनी के घर फायरिंग केस में एनकाउंटर पर उठे सवाल, मृतक का भाई बोला- उसने गोली नहीं चलाई
ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली (उत्तर प्रदेश) वाले घर पर फायरिंग के आरोपी रविंद्र व अरुण नामक बदमाशों के एनकाउंटर पर सवाल उठे हैं। 'हिन्दुस्तान' ने अरुण के भाई अंकुर के हवाले से लिखा कि गोलीबारी करने वाले दोनों बदमाशों में कोई उसका भाई नहीं है। उसने मुठभेड़ को फर्ज़ी बताते हुए कहा कि निर्दोष (भाई) को मार दिया गया।