पिता की संपत्ति के लिए लड़ रहे थे चीनी भाई-बहन, बाद में पता चला दोनों उसके बच्चे ही नहीं हैं
चीन में पिता की संपत्ति के लिए लड़ रहे भाई-बहन को पता चला है कि उनमें से कोई भी पिता की जैविक संतान नहीं है। दरअसल, पिता ने संपत्ति बेटे के नाम करते हुए उससे गोद ली हुई बेटी को मुआवज़ा देने को कहा था। प्रोसीडिंग के दौरान दस्तावेज़ों से पता चला कि बेटे को भी गोद लिया गया था।