पृथ्वी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है 520 फीट का ऐस्टेरॉयड; नासा कर रही है निगरानी
नासा ने बताया है कि एक बिल्डिंग के आकार का 520 फीट का ऐस्टेरॉयड 2025 FA22 तेज़ी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है जिसकी निगरानी की जा रही है। यह ऐस्टेरॉयड 18 सितंबर को पृथ्वी के पास (करीब 8.42 लाख किमी की दूरी) से निकलेगा। एटन समूह से जुड़ा यह ऐस्टेरॉयड 38,624 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चल रहा है।