पैरेंटिंग कोच आंचल जिंदल ने बच्चे को मानसिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए दिया 'तगड़ा' टिप्स
पैरेंटिंग कोच आंचल जिंदल ने बच्चे को मानसिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए कहा है, "उन्हें फेल होने दें…वे फेल नहीं होंगे…तो उनकी ग्रोथ नहीं होगी।" उन्होंने कहा, "बच्चे को उदास होने दें...गुस्सा करने दें…उनकी हर मांगें ना मानें, अधिक तारीफ ना करें और माइक्रोमैनेजमेंट ना करें…बच्चे को तय करने दें कि...उन्हें कब खेलना है और कब पढ़ना है।"