पेरू में ग्रेट वाइट शार्क के पूर्वज का 90 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म मिला
पेरू में पुरातत्व वैज्ञानिकों को ग्रेट वाइट शार्क के पूर्वज का 90 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म मिला है। बकौल रिपोर्ट्स, विलुप्त हो चुके ग्रेट वाइट शार्क दक्षिणी प्रशांत महासागर में रहते थे और माना जाता है कि इनके दांत 8.9 सेमी (3.5 इंच) तक लंबे होते थे और वयस्क होने पर इनका आकार 7 मीटर लंबा होता था।