पोर्टफोलियो का 15% सोने में लगाने के बारे में सोचना चाहिए: दिग्गज निवेशक रे डेलियो
दिग्गज निवेशक व अमेरिकी हेज फंड ब्रिजवॉटर असोसिएट्स के फाउंडर रे डेलियो ने निवेशकों को सलाह दी है कि उन्हें अपने पोर्टफोलियो में 15% जगह सोने को देनी चाहिए। बकौल डेलियो, सोना उन असेट्स में से है जो तब अच्छा प्रदर्शन करता है जब पोर्टफोलियो के बाकी हिस्से खराब होते हैं। उन्होंने कहा, "सोना पोर्टफोलियो में एक बेस्ट डायवर्सिफायर है।"