पुराने पासपोर्ट से कैसे अलग होगा नया e-Passport, क्या होंगे फीचर्स?
भारतीय विदेश मंत्रालय में कांसुलर पासपोर्ट और वीज़ा प्रभाग के सचिव अरुण कुमार चटर्जी के अनुसार, e-Passport सुविधाजनक, सुरक्षित व एयरपोर्ट पर समय की बचत करता है। इस पर लगी 64-किलोबाइट की चिप में पासपोर्ट होल्डर के बायोमेट्रिक समेत सारी जानकारी स्टोर्ड होगी और इसके ज़रिए इमीग्रेशन काउंटर पर वेरिफिकेशन आसान होगा जबकि जाली पासपोर्ट बनाना भी मुश्किल हो जाएगा।