पुराने फोन और लैपटॉप से सोना निकालने की नई विधि की हुई खोज
फ्लिंडर्स विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) के वैज्ञानिकों ने पुराने फोन और लैपटॉप जैसे ई-वेस्ट से सोना निकालने का सुरक्षित और टिकाऊ तरीका खोजा है। इसमें ट्राईक्लोरोआइसोस्यान्यूरिक ऐसिड के इस्तेमाल से सोने को घोलते हैं, फिर उसे नए पॉलीसल्फाइड पॉलिमर से बांधते हैं जो सोना अवशोषित करता है। अंत में इस सोने से बंधे पॉलिमर को पायरोलिसिस/डीपॉलिमराइज़ेशन के ज़रिए रिकवर किया जाता है।