प्रेम का अनूठी मिसाल है जयपुर का यह बाग, जानें इसे देखने का समय व टिकट दर
सिसोदिया रानी बाग (जयपुर) का निर्माण उदयपुर की रानी चंद्रकुंवर सिसोदिया के नाम पर कराया गया था। यह प्रेम की अनूठी मिसाल पेश करता है और इसकी वास्तुकला अनोखी है जिसमें एक मंज़िल से दूसरी पर जाने के लिए सीढ़ियां दिखाई नहीं देतीं। बाग सुबह 8 बजे-शाम 5 बजे तक खुलाता है और भारतीयों के लिए ₹55/व्यक्ति टिकट दर है।