प्रतिस्पर्धा के मामले में विश्व के 10 सबसे तगड़े देशों की सूची हुई जारी
स्विट्ज़रलैंड ने आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटिटिवनेस रैंकिंग 2025 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। अर्थव्यवस्थाओं की प्रतिस्पर्धा के मामले में टॉप 10 देशों में सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग एसएआर, डेनमार्क, यूएई, ताइवान, आयरलैंड, स्वीडन, कतर और नीदरलैंड्स शामिल हैं। वहीं, भारत इस रैंकिंग में 2 स्थान लुढ़ककर 41वें स्थान पर है। वहीं, अमेरिका 13वें और चीन 16वें स्थान पर है।