पुलिस अफसर ने 17 बच्चों को किडनैपर से छुड़वाने को बताया 'करियर के सबसे मुश्किल 80 मिनट'
मुंबई पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र सोनवणे ने किडनैपर रोहित आर्या से 17 बच्चों को छुड़ाने के ऑपरेशन को 'करियर के सबसे मुश्किल 80 मिनट’ बताया। उन्होंने बताया कि वह फोन पर रोहित से बात करते रहे, जबकि फायर बिग्रेड-पुलिस टीम चुपचाप इमारत में दाखिल हो गई। बकौल सोनवणे, "मैंने उससे कहा...जो करना है मुझे करो...बच्चों को कुछ मत करना।"