पैसों की बर्बादी है 4K और 8K रिज़ॉल्यूशन की टीवी: स्टडी
कैम्ब्रिज़ यूनिवर्सिटी और मेटा रिएलिटी लैब्स के अध्ययन में पता चला है कि 4K और 8K रिज़ॉल्यूशन की टीवी खरीदना पैसों की बर्बादी हो सकती है। शोध में पाया गया है कि 44 इंच के UHD टीवी को लगभग 2.5 मीटर दूर से देखने पर दर्शक QHD और UHD में कोई खास फर्क महसूस नहीं करते हैं।