पति को आकर्षित करने के लिए महिला ने रची साज़िश, यूपी पुलिस ने किया खुलासा
अंबेडकर नगर (यूपी) में ससुराल में पति के बिना रह रही एक महिला ने चंडीगढ़ में रह रहे पति के साथ रहने के लिए लूट और छेड़खानी की झूठी कहानी रचकर पति को आकर्षित करने की कोशिश की है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने ज़ेवर मायके भेज दिए और खुद को रस्सी से बांधकर लूट की झूठी सूचना दी थी।