पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले रहें सावधान, इन तरीकों से हो रही धोखाधड़ी
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय कई बार साइबर अपराधी नकली लोन ऐप्स और फर्ज़ी वेबसाइट्स के ज़रिए लोगों की निजी जानकारी चुराकर ठगी करते हैं। कई मामलों में वे प्रोसेसिंग/बीमा शुल्क के नाम पर पैसे लेकर गायब हो जाते हैं। ऐसे स्कैम का शिकार होने पर आरबीआई की वेबसाइट/उपभोक्ता मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।