पवन सिंह से विवाद के बाद अंजलि ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा- 'मेरे मीम्स बन रहे, क्या करूं?'
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा बीच इवेंट में कमर छुए जाने के बाद हरियाणवी ऐक्ट्रेस अंजलि राघव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की है। इस दौरान अंजलि ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा, "जलने वाले लोग मीम्स मार्केटिंग करवा रहे हैं…तो उन्हें मुड़कर जवाब देना चाहिए या इग्नोर करना चाहिए?" इस पर अनिरुद्धाचार्य ने उनसे कहा, "कुत्तों को क्या जवाब देना।"