पहले केरल में लैंडिंग, फिर कैलिफोर्निया में क्रैश; क्या है अमेरिका का 5th जेनरेशन फाइटर जेट F-35?
अमेरिकी नौसेना का एक F-35 लड़ाकू विमान बुधवार को कैलिफोर्निया में क्रैश हो गया लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। दुनिया के सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में शामिल इस विमान को इससे पहले तकनीकी खराबी के चलते केरल में उतारा गया था। यह पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है जो 18,000 पाउंड तक हथियार ले जा सकता है।