पहले लोग हमें 'मोमो' बोलते थे फिर 'कोरोना वायरस' कहने लगे: नस्लभेद को लेकर ऐक्ट्रेस चुम दरांग
अरुणाचल प्रदेश की रहने वालीं अभिनेत्री व 'बिग बॉस 18' फेम चुम दरांग ने कोविड-19 महामारी के बाद नस्लवाद का सामना करने के बारे में कहा है, "पहले लोग हमें 'मोमो' कहते थे बाद में हमें 'कोरोना वायरस' कहना शुरू कर दिया।" उन्होंने कहा कि वह बहुत बार यह सब झेल चुकी हैं लेकिन अब पलटकर इसका जवाब देती हैं।