फाइनेंस इंफ्लुएंसर ने बताया शादी के लिए हॉल बुकिंग में कैसे मिल सकती है 13% की छूट
फिनफ्लुएंसर Binge Wealth के अनुसार, शादी के लिए बैंक्वेट हॉल बुकिंग पर 13% तक बचत के लिए हॉल और केटरिंग एक ही वेंडर से बुक करना चाहिए। अलग-अलग वेंडर से लेने पर हॉल पर 18% और केटरिंग पर 5% जीएसटी लगेगा लेकिन एक ही जगह से लेने पर पूरा 'कंपोज़िट सप्लाई' माना जाएगा जिसपर सिर्फ 5% जीएसटी लगता है।