फिजी के प्रधानमंत्री राबुका 24 अगस्त को आएंगे भारत, PM मोदी से करेंगे मुलाकात
फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका अपनी पत्नी सुलुएती राबुका के साथ 24-26 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान राबुका भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में 'ओशियन ऑफ पीस' पर चर्चा कर सकते हैं। राष्ट्रपित मुर्मु ने 2024 में फिजी का दौरा किया था।