फुटवियर कंपनी स्केचर्स का $9.4 बिलियन में अधिग्रहण करेगी निवेश फर्म 3जी कैपिटल
निवेश फर्म 3जी कैपिटल ने फुटवियर कंपनी स्केचर्स का $9.4 बिलियन से अधिक में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। स्केचर्स की वेबसाइट के अनुसार, स्केचर्स का नेतृत्व कंपनी के चेयरमैन और सीईओ रॉबर्ट ग्रीनबर्ग, प्रेसिडेंट माइकल ग्रीनबर्ग और सीओओ डेविड वेनबर्ग करते रहेंगे। वहीं, 3जी कैपिटल के सह-संस्थापक ऐलेक्स बेहरिंग ने कहा, "हम स्केचर्स से साझेदारी करके रोमांचित हैं।"