फैन ने शाहरुख से कहा, "आर्यन से कहिए Ba***ds of का दूसरा पार्ट बनाएं'; उनका जवाब हुआ वायरल
ऐक्टर शाहरुख खान से #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने कहा, "सर आर्यन से कहिए कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा पार्ट बनाए।" इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, "अपने बच्चों को कुछ करने के लिए कहना बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है वह इस पर काम कर रहे होंगे।" गौरतलब है, आर्यन ने इस सीरीज़ को बनाया था।