फोनपे ने पेश की डिवाइस टोकनाइज़ेशन की सेवा, डेबिट कार्ड इंफॉर्मेशन के बिना होगा पेमेंट
फोनपे ने डिवाइस टोकनाइज़ेशन नामक एक सेफ्टी फीचर पेश किया है जिसके तहत यूज़र्स अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की रियल इंफॉर्मेशन शेयर किए बिना ही पेमेंट कर सकते हैं। इस फीचर से कार्ड डिटेल को एक यूनिक टोकन में बदल दिया जाता है और इसके बाद टोकन सिर्फ उसी डिवाइस पर वैध होगा जिससे उसे जेनरेट किया गया है।