फार्मा कंपनी के शेयर दो दिन में 23% टूटे, ₹8 करोड़ के बैंक लोन पर कंपनी हुई डिफॉल्ट
फार्मा सेक्टर की कंपनी मंगलम ड्रग्स ऐंड ऑर्गेनिक्स के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान 13% से अधिक टूट गए और इसके साथ ही पिछले दो दिनों में इस शेयर का भाव 23% तक गिर चुका है। ये गिरावट उस समय आई जब कंपनी ने बताया कि वह ₹8 करोड़ के दो बैंक लोन पर डिफॉल्ट कर चुकी है।