फेरारी ने बेंगलुरु में खोला भारत में अपना पहला सर्विस सेंटर
इटली की लग्ज़री सुपरकार निर्माता फेरारी ने भारत में अपना पहला सर्विस सेंटर बेंगलुरु (कर्नाटक) के मीनाकुंटे होसुर गांव में खोला है। नए सर्विस सेंटर में सर्टिफाइड टेक्नीशियन्स द्वारा ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप मरम्मत और रखरखाव की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों के लिए इस सेंटर में टेस्ट ड्राइव, इटैलियन स्टाइल कॉफी लाउंज और '360-डिग्री केयर प्रोग्राम' जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।