फ्लाइंग टैक्सी स्टार्टअप वोलोकॉप्टर हुई दिवालिया
जर्मनी की फ्लाइंग टैक्सी स्टार्टअप वोलोकॉप्टर जीएमबीएच ने नियमित संचालन के लिए धन जुटाने में असमर्थता जताते हुए दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है। मर्सिडीज़ बेंज़ व हनीवेल समर्थित स्टार्टअप की दिवालिया प्रक्रिया के दौरान व्यावसायिक संचालन जारी रखने की योजना है। 2011 में स्थापित वोलोकॉप्टर 2025 में 'वोलोसिटी फ्लाइंग टैक्सी' के साथ मार्केट में प्रवेश करने वाली थी।