बेंगलुरु की कंपनी बना रही है अंतरिक्ष में रहने लायक 'घर', SpaceX से चल रही है बातचीत
आकाशलब्धि नामक बेंगलुरु का स्टार्ट-अप अंतरिक्ष में रहने लायक खास 'घर' बना रहा है। इसे लॉन्च करने के लिए कंपनी अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X से बातचीत कर रही है। 'अंतरिक्ष HAB' नामक इस 'घर' का एक प्रोटोटाइप मॉडल तैयार है और इसे 6 से 16 लोगों के रहने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है।