बाज़ार में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: SME IPO में धांधली को लेकर सेबी चेयरमैन
बाज़ार नियामक सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने एसएमई आईपीओ में बढ़ते हेरफेर पर चिंता जताते हुए कहा कि बाज़ार में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "हम सतर्क हैं और आगे और सख्त कार्रवाई करेंगे।" एसएमई आईपीओ में धांधली, फंड साइफनिंग और गलत डिस्क्लोजर जैसे मामलों पर सेबी ने पहले ही कई आदेश जारी किए हैं।