बेटे के तलाक के बाद मां ने दूध से नहलाया, काटा 'हैपी डायवोर्स्ड' केक
एक युवक ने तलाक के बाद अपनी आजादी को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मां ने दूध से स्नान कराया, नया कपड़ा पहनाया और 'हैप्पी डायवोर्स्ड' केक काटा। कई यूजर्स ने खुशी जताई तो कुछ लड़कियों ने प्रतिक्रिया दी कि लड़की ऐसे लड़के से बच गई।