बंधक बनाकर व नशीली दवाएं खिलाकर मेरे नाबालिग बेटे का रेप करती है 'देवरानी': यूपी की महिला
अलीगढ़ (यूपी) में एक महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए रिश्ते की देवरानी पर आरोप लगाया है कि वह उसके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर और नशीली दवा खिलाकर उसका रेप करती है। बकौल महिला, उसकी 'देवरानी' मुंबई में रहती है और वह काम दिलाने के बहाने बेटे को लेकर गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।