बाबा वेंगा की एलियन अटैक वाली भविष्यवाणी होगी सच! रहस्यमयी ऑब्जेक्ट ने पैदा किया डर
बाबा वेंगा ने दशकों पहले 2025 में एलियन के पृथ्वी पर हमला करने की भविष्यवाणी की थी। दरअसल, 10-20 किलोमीटर में फैला हुआ 3I/ATLAS नामक रहस्यमयी ऑब्जेक्ट तेज़ी से सोलर सिस्टम की ओर बढ़ रहा है और एक थ्योरी में दावा किया गया है कि यह एलियन टेक्नोलॉजी हो सकती है। यह ऑब्जेक्ट नवंबर में पृथ्वी से टकरा सकता है।