ब्याज दर में 2.75% कटौती के बाद HDFC बैंक के शेयरों में आई 4% की तेज़ी
एचडीएफसी बैंक द्वारा बचत खाते पर ब्याज दर घटाकर 2.75% किए जाने के बाद बैंक के शेयरों में करीब 4% की तेज़ी दर्ज की गई है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ₹50 लाख से कम जमा पर 2.75% और ₹50 लाख से अधिक जमा पर 3.25% ब्याज मिलेगा। बैंक के शेयर मंगलवार को 3.23% उछलकर ₹1864.90 पर बंद हुए।