ब्यूटी पार्लर का ट्रीटमेंट लेकर चेन्नई में महिला को खोने पड़े इयरलोब्स, मिलेगा ₹5 लाख मुआवज़ा
चेन्नई (तमिलनाडु) में एक ब्यूटी पार्लर से 'हर्बल ट्रीटमेंट' लेने के बाद एक महिला ने दोनों इयरलोब्स खो दिए व अब उपभोक्ता अदालत ने पार्लर को उसे ₹5 लाख मुआवज़ा देने का आदेश दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, उसने मार्च-2024 में कान के छेद छोटे कराने के लिए ट्रीटमेंट लिया था व उनका 'हर्बल मिक्स' लगाते हुए उसे जलन होने लगी।