ब्रिटेन में खत्म हो जाएगी 156 साल पुरानी परंपरा, बंद की जाएगी 'रॉयल ट्रेन' सेवा
ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने कहा है कि महाराजा चार्ल्स तृतीय ने 156 साल पुरानी 'रॉयल ट्रेन' सेवा को बंद करने का फैसला किया है। इस ट्रेन की शुरुआत 1869 में हुई थी और ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य इस ट्रेन का प्रयोग करते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, 'रॉयल ट्रेन' के परिचालन लागत में बहुत अधिक खर्च हो रहा है।