ब्रिटिश ऐक्ट्रेस के मुंह का ₹17 करोड़ में हुआ बीमा
ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और सिंगर सिंथिया एरिवो ने बताया है कि उनके मुंह का ₹17 करोड़ में बीमा हुआ है। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं सिंथिया अपनी 'गैप-टूथ' वाली स्माइल के लिए मशहूर हैं। बकौल सिंथिया, मुंह की सफाई उनके आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस का सबसे अहम हिस्सा है। सिंथिया एक बड़ी कंपनी के कैंपेन का हिस्सा बनी हैं।