बोली के आखिरी दिन तक 53 गुना सब्सक्राइब हुआ कैपिलरी टेक का IPO, दे सकता है 11% का रिटर्न
कैपिलरी टेक्नोलॉजी इंडिया का ₹877.5 करोड़ का आईपीओ बोली के आखिरी दिन (मंगलवार) तक 52.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के ₹549-₹577 के इश्यू प्राइस पर आए को 83.83 लाख शेयरों के मुकाबले 44.40 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं। इन्वेस्टरगेन के अनुसार, ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर ₹62 के प्रीमियम पर है यानी यह शेयर ₹639 पर लिस्ट हो सकता।