बोली के आखिरी दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ टाटा कैपिटल का ₹15,512 करोड़ का IPO
टाटा कैपिटल का ₹15,511.87 करोड़ के आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन करीब 100% सब्सक्रिप्शन मिला। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा लाए गए 33.34 करोड़ शेयरों वाले आईपीओ को 65.20 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, ₹310-326 के प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 0.61% के लिस्टिंग गेन के साथ ₹2/शेयर का मुनाफा करा सकता है।