बिहार के कई ज़िलों में आज आंधी-तूफान व वज्रपात के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग पटना ने बिहार के 20 ज़िलों में आज (मंगलवार) आंधी-तूफान व वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई व बांका में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 15 ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।