बिहार में NH पर पास हुए ओवरब्रिज को SH पर बनाया गया; दिए गए जांच के आदेश
न्यूज़18 के अनुसार, रोहतास (बिहार) के कोचस प्रखंड में नैशनल हाईवे-319 पर स्वीकृत किए गए ओवरब्रिज को स्टेट हाईवे-17 पर बना दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसपर नाराजगी जताते हुए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। पीडब्ल्यूडी कोचस के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यह जांच का विषय है और इसकी जांच की जाएगी।