बिहार में कुंवारी युवती ने बच्चे को दिया जन्म, युवक बोला- बच्चा मेरा है, युवती से करूंगा शादी
नालंदा (बिहार) के एक अस्पताल में कुंवारी युवती ने बच्चे को दिया है। फिर अचानक से एक कुंवारे लड़के ने अस्पताल पहुंचकर कहा कि बच्चा उसी का है और वह युवती से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। युवक और युवती दोनों के परिवार इस शादी के लिए तैयार हो गए हैं और जल्द ही शादी होगी।