बिहार में पीके की सभा से पहले मनीष कश्यप के भाई से हुई हाथापाई, कुर्सी फेंकते दिखे कश्यप
पश्चिम चंपारण (बिहार) में प्रशांत किशोर की जनसभा से पहले पंडाल में पोस्टर लगाने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाई के साथ हाथापाई हुई जिससे गुस्साए मनीष कुर्सी फेंककर पंडाल से चले गए। मामले का वीडियो सामने आया है। दरअसल, बीजेपी छोड़कर जन सुराज में शामिल हुए मनीष की टिकट को लेकर राज चौधरी से तकरार चल रही है।