बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 15 राजनीतिक दलों को मिला नोटिस, रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव से पहले 15 राजनीतिक दलों को नोटिस भेजा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, ईसीआई में रजिस्टर्ड ये सभी दल गैर-मान्यता प्राप्त हैं जिन्होंने बीते 6-साल में एक भी चुनाव नहीं लड़ा। आयोग ने इन दलों को 1 सितंबर तक जवाब देने को कहा है वरना इनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।