बरेली स्थित घर पर फायरिंग होने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखीं दिशा पाटनी
बरेली (यूपी) स्थित घर पर फायरिंग होने के बाद ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आई हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित एक क्लोदिंग ब्रैंड के इवेंट में हिस्सा लिया जिसका वीडियो सामने आया है। गौरतलब है कि उनके घर के बाहर शुक्रवार को फायरिंग हुई थी जिसकी ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है।